आम आदमी पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री किशन पाल को रावण बनाकर पुतला फूंका

आम आदमी पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री किशन पाल को रावण बनाकर पुतला फूंका
October 08 15:38 2022

फरीदाबाद (म.मो) आम आदमी पार्टी के नेता संतोष यादव के नेतृत्व में व अन्य आम पार्टी के लोगो के साथ मिलकर भडाना चौक पर केंद्रीय मंत्री किशन पाल गुर्जर का रावण, विधायक नीरज शर्मा का मेघनाथ व नगर निगम को कुंभकर्ण नुमा पुतला बनाकर जलाया गया।

इस दौरान संतोष यादव ने संवाददाता को बताया की फरीदाबाद की जनता मूलभूत सेवाओं की कमी से परेशान है, क्षेत्र में कहीं भी चले जाओ सीवरेज के दूषित पानी का जलभराव है , इसी जलभराव के चलते रास्तो में खुले सीवरेज के मैनहोल में गिरने से लोगो की जान जा रही है , जगह-जगह टूटी फूटी सडक़े हैं , शिक्षा का बुरा हाल है, निजी अस्पताल माफिया लोगो को लूट रहा हैं , इन्ही सब हालातो को देख कर यहाँ की जनता और ‘आप’ पार्टी ने यह निर्णय लिया की रावण रूपी सांसद किशन पाल, भ्रष्टाचार से भरे नगर निगम व इस एरिये के विधायक नीरज शर्मा जो की कांग्रेस से हैं , जिन्होंने पिछले तीन साल से विकास की एक ईट भी नही लगाई है, वह भाजपा सांसद की गोद में बैठकर काम कर रहे हैं। इन्ही सब परेशानियों के चलते यहाँ की जनता और आप पार्टी ने दशहरा पर रावण और उसकी सेना का पुतला न जला कर इन भ्रष्टाचारियो का पुतला बना कर जलाया गया । इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा की ये विधायक और भाजपा सांसद मिलकर मुझपर झूठे मुक़दमे दायर करना चाहते है, अगर मैं जेल गया तो इन लोगो का पूरा काला चिट्ठा  मेरे पास हैं ।

इसी मामले में एक ख़ास बात और रही ‘आप’ पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने इस पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होने से साफ मना कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा अपना ब्यान जारी किया था। जिसमे उन्होंने कहा की इसके द्वारा जो पोस्ट डाली गयी है, जिसमे केंद्रीय मंत्री किशन पाल का रावण का फोटो लगा कर व विधायक नीरज शर्मा का मेघनाथ का फोटो लगाकर और मेरा फोटो इसमें मुख्य अतिथी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, न मेरा उस बात से कोई लेना देना है इस बात का मैं खंडन करता हूँ और न ही मैं उस कार्यक्रम में जाउंगा।

पाठको को बता दे जिस पोस्ट का जिक्र धर्मवीर कर रहे है वह पोस्ट संतोष यादव द्वारा डाली गई थी । धर्मवीर द्वारा डाली गई पोस्ट के बारे में जब इसी संवाददाता ने संतोष यादव से पूछा था तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड दिया की अभी ऐसी कोई भी पोस्ट उन्होंने देखी नहीं है, यहाँ एक और बात बता दे माना जाता है की धर्मवीर भड़ाना अक्सर किसी भी मामले में किशन पाल का नाम लेने से कतराते है फिर यहाँ तो उनका रावण नुमा पुतला जलाने की बात कही जा रही थी जो नाम लेने से कतराता हो वह पुतला दहन में कैसे शामिल हो सकता है इन सब बातो के पीछे धर्मवीर और किशन पाल के रिश्ते और राजनीतिक कारण भी हो सकते है।

इसी पुतला दहन सम्बन्ध में इस एरिये के विधायक नीरज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की मैं राम कथा करता हूँ सच्चा इंसान हूँ आरोप तो सीता माँ पर भी लगाये गए थे आरोप लगाने से कुछ नहीं होता आरोपों को साबित करके दिखाए।

उन्होंने संवाददाता को बताया की मैं एक जनप्रतिनिधि हूँ इसके नाते मैंने जनता की बात प्रशासन तक पहुचा दी है मेरा तो बस जनप्रतिनिधि के नाते इतना ही काम है जो मैंने कर दिया है, अगर प्रशासन काम को नहीं करता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles