चुनावी झांसों में नहीं आने वाली जनता

चुनावी झांसों में नहीं आने वाली जनता
July 20 12:47 2024

रीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) दस साल से जनता को चूसने वाली खट्टर-सैनी की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व कार्ड फ्लॉप होने के कारण अब जनता की हितैषी बनने का दिखावा करने में जुटी है, फिर भी लोग उसके बहकावे में नहीं आ रहे। इसी कड़ी में बीते बृहस्पतिवार को मानेसर में सीएम सैनी का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम मेें उन्हें शहरी क्षेत्र के लाल डोरा में जमीन मालिकों को स्वामित्व प्रमाणपत्र और मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री बांट कर इन योजनाओंं का आरंभ करना था। कार्यक्रम के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया और भीड़ जुटाने के लिए दूसरे शहरों से भी लोगों को मंगवाया गया। फरीदाबाद से भीड़ ले जाने के लिए ऑटो मार्केट वालों को धमकी दी गई कि तुम लोगों की लीज कैंसिल कर दी जाएगी, यदि लीज बचानी है तो बृहस्पतिवार को अपने कागजात लेकर सीएम सैनी के कार्यक्रम में मानेसर पहुंचो।

बृहस्पतिवार सुबह ऑटो मार्केट में छह एसी बसें लगा दी गईं लेकिन लोग नहीं आए। किसी तरह जोड़ तोड़ कर 35-40 लोग ही इकट्ठा हो पाए। उन्हें एक बस में भर कर नाश्ता-पानी देकर मानेसर पहुंचाया गया जबकि पांच बसें खाली ही मानेसर रवाना की गईं। कार्यक्रम में शामिल होने गए लोगों के अनुसार बमुश्किल हजार पंद्रह सौ लोग ही थे। अधिकतर सीटें तो सरकारी कर्मचारियों से भरी गईं थी। भीड़ जुटाने के लिए फरीदाबाद की ही तरह गुडग़ांव की फैक्टरियो से भी मज़दूरों को बसों में भर कर कार्यक्रम में पहुंचाया गया था। मीडिया ने भले ही कार्यक्रम का ढोल जोर शोर से पीटा लेकिन पंडाल में आम लोगों का मौजूद न होना ये साबित करता है कि समाज को भाजपा और उसकी सरकारों का झूठ-पाखंड समझ आ गया है, उसे मालूम है कि चुनाव से पहले रोजाना ही की जा रही कोई न कोई मनमोहक घोषणा छलावा ही है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles