ईएसआई मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब की शुरूआत

ईएसआई मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब की शुरूआत
March 08 10:48 2023

रीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) औद्योगिक मज़दूरों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में ईएसआई मेडिकल कॉलेज एक के बाद एक नई उपलब्धियां हासिल करने में जुटा है। अपने ही डॉक्टरों विशेषकर स्नातकोत्तर विद्यार्थी, सीनियर रेजिडेंट इत्यादि को उनके काम में दक्ष करने के लिए स्किल लैब की शुरूआत तीन मार्च को कर दी गई है। इस लैब में डॉक्टरों को सिखाया जाएगा कि चिकित्सा के दौरान मरीज़ों का बेहतर ढंग से किस तरह इलाज करना है। पहले दिन के सत्र में हृदयाघात के मरीजों की जान बचाने के लिए सीपीआर विधि का प्रयोग डमी पर करना सिखाया गया। इसके लिए अस्पताल ने अमरीकन हार्ट एसोसिएशन के साथ गठजोड़ किया है।

इसी लैब में मरीजों पर शल्य चिकित्सा, इंजेक्शन लगाना आदि-आदि की ट्रेनिंग भी डमी पर कराई जाएगी। इन सब कामों का उद्देश्य यह है कि असली मरीजों पर कार्रवाई करने से पहले डमी पर डॉक्टर लोग अपना हाथ साफ करके दक्षता हासिल कर लें।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles