वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को जान-माल का खतरा

वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को जान-माल का खतरा
January 10 01:15 2023

फरीदाबाद। सेक्टर 55 फरीदाबाद जो गुडग़ांव कैनाल के साथ-साथ बसा हुआ है यहां वन विभाग द्वारा पिछले 50 वर्षों पूर्व लगाए गए सफेदे के पेड़ खतरनाक हालत में पहुंच चुके हैं। जो कभी भी आंधी में टूट कर गिर जाते हैं। इससे आसपास के मकानों और सरकारी स्कूल की चारदीवारी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इन पेड़ों के नीचे बहुत सी जंगली झाडिय़ां हैं। जहां कुछ नशेड़ी और बदमाश चोर-उचक्के दिन भर छुपे रहते हैं और सेक्टर में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इन पेड़ों को हटवा कर यहां वन विभाग अपनी पौधशाला नर्सरी का निर्माण करें।

जिससे साफ-सफाई भी रहेगी और सेक्टर वासियों के ऊपर से अपराधियों का हरदम मंडराने वाला खतरा भी दूर हो जाएगा। एक जनवरी को सुबह नहर की पटरी और हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर 2205 के ठीक पीछे लूटपाट के लिए चाकू गोदकर हत्या किए जाने से एक डेड बॉडी भी मिली है। आए दिन लूटपाट की छोटी-बड़ी वारदातें यहां सरेआम प्रतिदिन होती रहती हैं।

आसपास चारों ओर इंडस्ट्री एरिया होने के कारण छोटा व गरीब तबका, मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोगों का रात-दिन आना-जाना इस रास्ते से रहता है। चोर, उचक्के, नशेबाज, झपटमार अपराधी किस्म के लोग आए दिन इन गरीब लोगों के साथ लूटपाट करके नहर की इस पगडंडियों के साथ झाडिय़ों की ओर सुरक्षित स्थानों में अड्डे बनाकर गायब हो जाते हैं। इसलिए यहां पर झाडिय़ों को हटवा कर तुरंत पौधशाला का विस्तार किया जाए और साथ ही साथ यहां पर रात्रि समय में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था भी करवाई जाए। इसके लिए जिला वन अधिकारी फरीदाबाद राजकुमार यादव जी से पहले भी कई बार निवेदन किया जा चुका है कि, सेक्टर 55 की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles