राइट टू सर्विस कमीशन द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को कारण बताओ नोटिस

राइट टू सर्विस कमीशन द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को कारण बताओ नोटिस
October 09 14:55 2022

तरूण चोपड़ा
नगर निगम के निकम्मे अधिकारियों द्वारा वार्ड नंबर 17 का स्ट्रीट लाइट का Contract समय पर रिन्यू नहीं किया है, जिसके चलते पिछले 1 महीने से स्ट्रीट लाइट रिपेयर /रिप्लेसमेंट का कार्य नहीं हो पा रहा है ,,जिसकी शिकायत मैंने राइट टू सर्विस कमीशन चंडीगढ़ में की थी कमीशन ने इस पर संज्ञान लिया तथा नगर निगम फरीदाबाद को आज कारण बताओ नोटिस 4184 दिनांक 30.9.2022 को जारी कर दिया है,,जिसका जवाब 13.10.22 तक नगर निगम फरीदाबाद ने कमीशन में दायर करना है।

मेरी सैनिक कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट से संबंधित 1 सितंबर की शिकायत जांच 30 सितंबर तक निगम अधिकारियों द्वारा ठीक नहीं की गई जबकि राइट टू सर्विस के तहत स्ट्रीट लाइट की शिकायतों का निपटारा 10 दिन के भीतर भीतर किया जाना आवश्यक है। निकम्मे और नाकारा निगम अधिकारियों के चलते आम जनमानस और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

13 अक्टूबर को नगर निगम क्या जवाब देगा आयोग को कारण बताओ नोटिस का कि यौर ऑनर हमें शासन ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले खरीदने में लगाया हुआ था या कि फिर यह कहेगा कि यौर ऑनर हमारे द्वारा मनाए गए दशहरे में रावण का पूरा परिवार खत्म हो गया तो हम शोक में होने के कारण बडख़ल विधान सभा की सैनिक कॉलोनी में रोशनी नहीं कर पा रहे हैं! यदि आपको विधायक या किसी अन्य राजनेता से इस एवज़ में प्रमाणित दस्तावेज़ चाहिए तो एक और तारीख़ दे दें, हम प्रस्तुत कर देंगे.

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles