बिजली कर्मचारी थर्मल बाटा रोड यूनिट यूनियन का चुनाव सम्पन्न

बिजली कर्मचारी थर्मल बाटा रोड यूनिट यूनियन का चुनाव सम्पन्न
June 05 04:51 2022

फरीदाबाद (लेखराज चौधरी) हरियाणा कर्मचारी महासंघ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन का त्रिवार्षिक चुनाव 30/5/2022 को सम्पन्न हुआ। थर्मल बाटा रोड स्थित एचवीपीएन 66 केवी सब स्टेशन ए-2, पर सर्कल सचिव संतराम लाम्बा, राजेश तेजपाल व अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।

एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के प्रधान विनोद कुमार शर्मा,व यूनिट के सचिव वृजपाल तंवर की देख-रेख में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए। इसमें सब स्टेशन के सभी स्टाफ मेम्बरान ने बिना मतभेद के अपनी बॉडी का चयन किया और जेई हरिशंकर को प्रधान, विपिन एलडीसी को उपप्रधान, जेई मनोज कुमार को सचिव, जीएसओ मनोज सिंह को सहसचिव, एसए विनोद कुमार को कैशियर, जीएसओ श्रीमती तरनसुम को संगठनकर्ता नम्बर-एक, एसए राजेश कुमार को संगठनकर्ता नम्बर-दो एवं एएलएम संतोष कुमार को संगठनकर्ता नम्बर तीन के पद पर एक मत होकर चुना।

इस दौरान दूसरी यूनियन को छोडक़र आये जेई मनोज कुमार ओसवाल पावर हाउस ने एचएसईबी वर्कर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। दूसरी ओर सेक्टर 6 स्थित 66 केवी सब स्टेशन ईदगाह पर चुनावी प्रक्रिया में बल्लबगढ़ के प्रधान कर्मवीर यादव ने अपने साथियों सहित चुनाव करवाते हुए सभी कर्मचारियों की सर्वसम्मति से जेई नरोत्तम को प्रधान, जेई धर्मबीर को उपप्रधान, जीएसओ राजीव को सचिव, एसए जगराम को कैशियर पद पर चुना।

सब यूनिट बॉडी के लिये चुने गए सभी नए पदाधिकारियों को उच्च नेताओं ने संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए आगामी तीन वर्ष के कार्य काल को समर्पित रहकर काम करने को कहा। चुनावी कार्यक्रम के इस मौके पर धीर सिंह, पुष्पेंद्र, अशोक राठी, सोनू गोला, मुकेश शर्मा, हरिनिवास, शौकीन खान, राजेश कुलदीप, देशराज, सियाराम आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इसी के साथ-साथ सबडिविजन ओल्ड फरीदाबाद, मथुरा रोड एचएसईबी वर्कर यूनियन का त्रिवार्षिक चुनाव भी 31/5/2022 को सम्पन्न हो गया। ये एचएसईबी वर्कर यूनियन केन्द्रीय परिषद नेता सतीश छाबड़ी, सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी व यूनिट सचिव जय भगवान की मौजूदगी में कराये गये। जिसमें प्रधान पद के लिये सुरेन्द्र सिंह लाइनमैन, उपप्रधान पद पर विजय कुमार लाइनमैन, सचिव नितिन लाइनमैन, सहसचिव प्रेमचन्द डीईओ कैशियर, अशोक कुमार फोरमैन, संगठनकर्ता नम्बर एक पर धर्मनाथ सहायक लाइनमैन, संगठनकर्ता नम्बर दो पर भानुप्रताप डीईओ, संगठनकर्ता नम्बर तीन धर्मेंद्र सहायक लाइनमैन, संगठनकर्ता नम्बर चार पर राजेन्द्र सहायक लाइनमैन को बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से चुना गया।

इस कड़ी में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम संगठन के विस्तार को देखते हुए 25 कर्मचारी आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन को छोड़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के सदस्य बने।

दूसरे राऊंड के चुनाव में 220 केवीऐ-थ्री एचवीपीएन पॉवर हाउस के चुनाव में लालकिशन जीएसओ को प्रधान, लवकेश एसए को उपप्रधान, विजय एसए को सचिव, सोनू एसओ को सहसचिव, विजेन्द्र एसए को कैशियर व उदय एसए को संगठनकर्ता पद पर कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से चुना। सभी नए चुने गए पदाधिकारियों को संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

चुनाव कार्यक्रम के मौके पर बल्लबगढ़ प्रधान कर्मवीर यादव, एनआईटी प्रधान विनोद शर्मा व सचिव बृजपाल, सोनू गोला, राजबीर, सुरेन्द्र, धीरसिंह, सुमेश, जिलेसिंह,पुष्पेंद्र, प्रीतम, ब्रह्मप्रकाश, मोहपाल आदि उपस्थित रहे।

ओल्ड फरीदाबाद की सैक्टर-19 सबडिविजन में भी यूनियन का चुनाव सम्पन्न हुआ इसमें सुमन्त कुमार लाइनमैन को प्रधान, विपिन कुमार सहायक लाइनमैन को उपप्रधान, वेदप्रकाश सहायक लाइनमैन को सचिव, कुलदीप सिंह सहायक लाइनमैन को सहसचिव, राजू सहायक लाइनमैन को कैशियर, भगतसिंह सहायक लाइनमैन चुना गया।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles