सेक्टर-25 जलघर की छत गिरने के कगार पर

सेक्टर-25 जलघर की छत गिरने के कगार पर
March 21 13:32 2022

फरीदाबाद (म.मो.) नगर निगम सेक्टर 25 के भूमिगत जलघर/अंडर वाटर टैंक की छत को गिरे हुए 2 साल से अधिक का समय हो चुका है। पूरे जलघर पर 2 फुट से ज्यादा मिट्टी और पेड़-पौधे कंटीली झाडिय़ां लगी होने से छत को भविष्य में भी भारी नुकसान होने की पूरी संभावना है।

बरसात के दिनों में बरसात का पूरा पानी आसपास की गंदगी को बहाकर अंडर टैंक में ले जाता है। जिसके कारण टैंक के अंदर भी 2 से 3 फुट मोटी गाद में गंदगी जमा हो चुकी है। दर्जनों की संख्या में मरे हुए जीव-जंतु पक्षी इस पीने के पानी की सप्लाई में तैरते हुए साफ देखे जा सकते हैं।

रैनीवाल योजना पर खर्च किया गया पूरा पैसा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा उसके विकसित किए गए सेक्टरों के प्लाट धारकों से वसूल करने के बाद उनकी सुविधा के लिए इस पानी को हुड्डा सेक्टर के लोगों के लिए ही योजनाबद्ध तरीके से दिया जाना था। लेकिन इसके ठीक विपरीत विभिन्न सेक्टरों में छोटे-बड़े खारे पानी के ट्यूबवेल और समर्सिबल पंप लगाकर सप्लाई दी जा रही है और रैनीवाल का मीठा पानी अनाधिकृत कॉलोनियों या औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टरों में दिया जा रहा है।

जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बसाए गए सेक्टर निवासियों के साथ पूरी तरह अन्याय और धोखा देने से बढक़र कुछ नहीं है। सेक्टर निवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जहां एक ओर जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षद, सत्ता पक्ष और विपक्ष में बैठे हुए मौजूदा नेतागण एवं भावी उम्मीदवारों के साथ-साथ ‘मैं भी चौकीदार’ कहने वाले सभी प्राणी मूकदर्शक बने हुए हैं। फिर प्रशासन या अधिकारीगण भ्रष्टाचार रूपी बहती गंगा में डुबकी लगाने से बाज क्यों आएंगे।

 

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles