सडक़ किनारे खुदे गड्ढों से लोग मरें या बचें, एमसीएफ बेफिक्र

सडक़ किनारे खुदे गड्ढों से लोग मरें या बचें, एमसीएफ बेफिक्र
February 14 16:50 2022

फरीदाबाद (म.मो.) बीते करीब दो माह से एनआईटी के विभिन्न क्षेत्रों में मुकेश अंबानी की जीओ कंपनी व एयरटेल वाले ऑप्टिकल फाईबर लाइन बिछाने में जुटी हैं। जाहिर है यह काम नगर निगम की स्वीकृति एवं सुरक्षा सम्बन्धी कुछ शर्तों के साथ ही होना चाहिये। लेकिन इसके बावजूद पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सडक़ों के किनारे, खतरनाक ढंग से गड्ढे खोद कर इस तरह छोड़ दिये गये हैं कि किसी ने मरना है तो मरे, बचना है तो बचे।

दो नम्बर की मुख्य सडक़ पर डॉक्टर हेमराज ढींगड़ा के क्लीनिक के लगभग सामने बने ऐसे ही एक गड्ढे में बीते सप्ताह भर में 11 वाहनों के फंस कर दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। इस बाबत जब निगम अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने बात की तो तुर्त-फुर्त उस गड्ढे को तो भर दिया गया लेकिन ऐसे अनगिनत गड्ढे अभी भी खतरनाक ढंग से खुले पड़े हैं। इसके लिये एमसीएफ पूरी तरह से जिम्मेदार है, क्योंकि निगम इन कंपनियों के विरुद्ध उचित कार्यवाई न करके उनसे चुग्गा-पानी वसूल कर संतुष्ट हो जाता है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles