सभी स्थानीय बीजेपी विधायकों ने हाथ खड़े कर दिये हैं, पर सेक्टर 15 का गुरूद्वारा खिला रहा पूरे फरीदाबाद शहर में खाना

सभी स्थानीय बीजेपी विधायकों ने हाथ खड़े कर दिये हैं, पर सेक्टर 15 का गुरूद्वारा खिला रहा पूरे फरीदाबाद शहर में खाना
April 12 09:09 2020

सेक्टर 15 का गुरूद्वारा खिला रहा पूरे फरीदाबाद शहर में खाना

फरीदाबाद (म.मो.) प्राप्त समाचारों के अनुसार, प्रशासन के अनुरोध पर सेक्टर 15 के गुरूद्वारा ने पूरे शहर के लगभग 12000 लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है। गुरूद्वारे में रोजाना दो बार 12-12 हजार लोगों का खाना बनाकर पैक करके सरकारी अधिकारियों को सौंपा जाता है जिसे वो अपने-अपने वार्ड में जाकर बांटते हैं। शहर में 40 वार्ड हैं और हर वार्ड इन्चार्ज को रोजाना 300 खाने के पैकेट सुबह शाम दिये जाते हैं जिसे वो स्थानीय वालंटियर्स की सहायता से जरूरतमंद लोगों में बंटवाते हैं। कई बार इन्चार्जों  से बात करने पर पता चला है कि जरूरत तो हर वार्ड में कम से कम 2000 खानों की है लेकिन सिर्फ 300 पैकेट मिलने से बहुत से लोग खाने से वंचित रह जाते हैं।

पता चला है कि गुरूद्वारा यह खाना अपने पैसों से तैयार करवा कर प्रशासन को देता है। जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित कराया जाता है। यानी माल जनता का और मशहूरी सरकार की। एक मोटे अनुमान के अनुसार 14 अप्रैल तक इस पर गुरू सिंह सभा व अन्य सहभागियों का 2 से 2.5 करोड़ रुपये खर्च आयेगा। धन्य हैं वे सभी दयालु ह्दय लोग जो इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद कर रहें हैं। दूसरी तरफ सभी स्थानीय बीजेपी विधायकों ने हाथ खड़े कर दिये हैं कि सरकार इस घड़ी में उनकी कोई मदद नहीं कर सकती। खाने-पीने का इन्तजाम वो खुद करें। हां सरकार नये-नये ‘सीएम कोरोना रिलीफ फंड’ व ‘पीएम केयर’ फंड बनाकर लोगों से राहत के नाम पर लूट खसोट जरूर कर सकती है और करती रहेगी।

view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles