गुजरात दंगों में जो वो 48 घण्टों में हासिल कर पाये, दिल्ली में वो उन्होंने 36 घण्टों में ही हासिल कर लिया।

गुजरात दंगों में जो वो 48 घण्टों में हासिल कर पाये, दिल्ली में वो उन्होंने 36 घण्टों में ही हासिल कर लिया।
March 16 09:06 2020

दिल्ली पुलिस और 36 घंटे

23 से 25 फरवरी 2020 तक हुये दिल्ली दंगों पर आम जनता ने खूब हो हल्ला मचाया कि दिल्ली पुलिस 36 घण्टों में भी दिल्ली के दंगों को रोकने में नाकाम रही। इसके जवाब में भाजपाई गृहमंत्री अमितशाह ने दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाते हुये कहा कि दिल्ली पुलिस ने 36 घण्टों में ही दंगों पर काबू पा लिया।

अमित शाह जी शायद यह बताना चाह रहे थे कि गुजरात के 2002 के दंगों में जब वो और मोदी वहां के कर्ता-धर्ता थे तो गुजरात पुलिस को तो पूरे 48 घण्टे लग गये थे दंगे काबू करने में। तो उस हिसाब से न सिर्फ दिल्ली पुलिस की कार्यकुशलता बढी है बल्कि खुद उनकी और मोदी जी की कार्यकुशलता भी बढ़ी है। गुजरात दंगों में जो वो 48 घण्टों में हासिल कर पाये, दिल्ली में वो उन्होंने 36 घण्टों में ही हासिल कर लिया। अगले दंगों में आप उनकी कार्यकुशलता और बढने की उम्मीद कर सकते हैं।

और अंत में :- योगी कह रहे हैं यूपी में कोई गुंडा नहीं बचा है। और शाह कह रहे हैं कि दिल्ली में दंगे करने के लिये 300 गुंडे/ दंगाई यूपी से आये थे।

और भक्त दोनों की बातों पर ताली बजा रहे हैं क्योंकि उनको अपना दिमाग इस्तेमाल करने की सख्त मनाही है।

                         –जुम्मन मियां पंक्चर वाले                  

view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles